Earthquake News: भारत में सुबह-सुबह कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

अंडमान-निकोबार द्वीप (Andaman and Nicobar Islands) समूह के निकोबार द्वीप क्षेत्र में सोमवार की सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 7 मिनट पर महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है. फ़िलहाल अभी तक किसी भी तरह के कोई नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.
आपको बात दे कि, तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey-Syria Earthquake) ने सभी को बेहद डरा दिया है. तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में करीब 50 हजार लोगों की मौत के बाद से लोग भूकंप को लेकर डरे-सहमे हुए हैं.
बता दे कि, भारत (India) के कई राज्य भूकंप के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) ने देश को पांच अलग-अलग भूकंप जोन में बांटा है. जिसमे पांचवें जोन (Fifth Zone) में आने वाले इलाकों को सबसे ज्यादा खतरनाक और सक्रिय माना जाता है. पांचवें जोन में आने वाले सभी राज्यों में सबसे अधिक तबाही की आशंका बनी रहती है.